Jal Jeevan Mission: मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के काम की PM मोदी ने की तारीफ, बताया 'एक महान उपलब्धि'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) के 11 करोड़ घरों में पानी पहुंचाने की घोषणा पर बधाई दी है. साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने इसे एक महान उपलब्धि बताया है.
A great feat, indicative of the ground covered to ensure ‘Har Ghar Jal’ to the people of India. Congratulations to all those who have benefitted from this initiative and compliments to those working on the ground to make this Mission a success. https://t.co/c7ACoXNot6
— Narendra Modi (@narendramodi) January 25, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, एक महान उपलब्धि, भारत के लोगों को 'हर घर जल' सुनिश्चित करने के लिए जमीन को कवर करने का संकेत। इस पहल से लाभान्वित होने वाले सभी लोगों को बधाई और इस मिशन को सफल बनाने के लिए जमीनी स्तर पर काम करने वालों को बधाई
11 crore tap connections!
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) January 25, 2023
The vision of our PM Sh. @narendramodi ji, the relentless pursuit of the goals set out for #JalJeevanMission by the ministry and the effort of our team on ground has made this mega milestone possible. #11CrHarGharJal
आपको बता दें इससे पहले केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट करते हुए कहा था कि, हमारे पीएम श्री @नरेंद्र मोदी जी की दृष्टि, मंत्रालय द्वारा #JalJeevanMission के लिए निर्धारित लक्ष्यों को लेकर अथक प्रयास और जमीनी स्तर पर हमारी टीम के प्रयास ने इस मेगा मील के पत्थर को संभव बनाया है।#11CrHarGharJal
मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने लिखा, जीवन के इस अमृत के द्वार पर पहुंचने के साथ 11 करोड़ घरों में अब स्वास्थ्य और तंदुरूस्ती सुनिश्चित है।